Hazaribagh

Mar 27 2023, 17:24

रामनवमी व रमजान को लेकर सद्भावना मंच व विभिन्न मस्जिदों के मौलाना/मौलवियों के साथ उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक


हज़ारीबाग: रामनवमी व रमजान पर्व को बेहतर समन्वय एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन लगातार विभिन्न समितियों के साथ बैठक कर हर पहलुओं पर बिंदुवार चर्चा कर रहा है। 

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की अध्यक्षता में सद्भावना मंच एवं विभिन्न मस्जिदों के मौलाना/मौलवियों के साथ बैठक की।

इस दौरान सद्भावना मंच के सदस्यों ने पूर्व के अनुभव के आधार पर कई बिंदुओ पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया व सुझाव भी दिए। 

सद्भावना मंच ने बेहतर समन्वय एवं सद्भाव के साथ प्रशासन व अन्य समुदाय के लोगों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण वह सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी संपन्न कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा अखाड़ावार शांतिमित्र/ वॉलिंटियर्स को सक्रिय भूमिका के लिए जिम्मेदारी दी जाए। 

संवेदनशील जुलूस मार्गो में किसी भी प्रकार की अफरा तफरी ना हो इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता व समन्वय बनाई जाए। उपद्रवियों पर नियंत्रण के लिए शराब की दुकानें बंद करने सहित खुले बोतल में पेट्रोल की बिक्री पर भी रोक लगाने का सुझाव दिया।

वहीं विभिन्न मस्जिदों के मौलाना मौलवियों ने भी सहयोगात्मक रवैया के साथ शांतिपूर्ण वा मैत्रीपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने का पूर्ण भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आपसी अमन चैन बनी रहे इसके हम पक्षधर है। दोनों समुदाय आपसी प्रेम व दोस्ताना माहौल को कायम रखें। हजारीबाग की रामनवमी विश्व विख्यात है। 

उन्होंने बताया कि रमजान का महीना शुरू हो गया है, लेकिन दोनों समुदाय के लोगों की भावना का ख्याल रखते हुए जुलूस के दिन जामा मस्जिद में होने वाले तरावी को नहीं करने का निर्णय लिया है।

बैठक में उपायुक्त ने दो पक्षों से सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया की जिला प्रशासन सफल रामनवमी संपन्न कराने के लिए हर संभव तैयार है।

अंत में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सभी को रामनवमी और रमजान की शुभकामनाएं दी।

मौके पर डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार, प्रशिक्षु आईपीएस, एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार व अन्य उपस्थित थे।

Hazaribagh

Mar 27 2023, 14:34

हजारीबाग: रामनवमी को लेकर विधायक मनीष जायसवाल पहुंचे दारू, 28 अखाड़ों को भेंट किया पारंपरिक हथियार लाठी और तलवार

हजारीबाग:- हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी के अवसर पर बेहतरीन कला- कौशल प्रदर्शन हेतु विधायक मनीष जायसवाल का पारंपरिक शस्त्र वितरण अभियान जारी है। पिछले वर्ष की भांति वर्तमान वर्ष भी विधायक मनीष जायसवाल ने अखाड़ा धारियों के बीच पारंपारिक वस्त्र कला कौशल प्रदर्शन को जीवंत रखने के लिए पारंपरिक हथियार लाठी और तलवार भेंट कर रहें हैं। 

पारंपरिक हथियार वितरण के दुसरे दिन विधायक मनीष जायसवाल ने दारू प्रखंड क्षेत्र के बक्शीडीह, दारु, हरली और रामदेव खरिका ग्राम में प्रखंड क्षेत्र के कुल 18 अखाड़ा धारियों को पारंपारिक शस्त्र भेंट किया। इस दौरान सभी जगहों पर गाजे-बाजे और ढोल- ताशे के साथ महावीरी पताका लहराते हुए और नारा -जयकारा लगाते हुए पारंपारिक तरीके से विधायक मनीष जायसवाल का भव्य स्वागत किया गया। 

विधायक मनीष जायसवाल के स्वागत में जय श्रीराम के नारे से पुरे क्षेत्र में गुंजायमान होने लगा। सड़क से लेकर सदन पटल पर सनातन परंपरा के रक्षार्थ आवाज बुलंद करने पर सदन के अंदर कुर्ता फाड़ने जैसे विरोध प्रदर्शन का दारू वासियों ने पुरजोर स्वागत किया और विधायक मनीष जायसवाल का कहीं पगड़ी पहनाकर, कहीं अंग- वस्त्र भेंट कर और कहीं फूल माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन करते हुए सम्मान दिया गया ।

Hazaribagh

Mar 26 2023, 14:40

अग्निवीरवायु में भर्ती के लिए 17 से 31 मार्च तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

भारतीय वायुसेना ने नई अग्निवीरवायु भर्ती की तारीख़ों की घोषणा कर दी है। 10 वायुसैनिक चयन केन्द्र, वायुसेना स्टेशन, बिहटा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नई भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 17 MARCH से 31 MARCH 2023 तक होगा। वहीं भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन MAY 2023 में किया जाएगा।

भर्ती से संबंधित पूरा नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर रिलीज़ किया गया है।

 

जो उम्मीदवार (Male & Female ) भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। 

अग्निवीर भर्ती के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार पुरुष और महिला उम्मीदवार दोनों अपना रेजिस्ट्रेशन करा सकतें हैं।

अपडेट के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबपोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.''

क्या है इसके लिए योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। साथ ही कक्षा 12वीं / इंटरमीडिएट / समकक्ष परीक्षा में अंग्रेजी में 50% अंक होने चाहिए या तीन साल की इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्रोग्राम करने वाले छात्र भी भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वहीं साइंस के अलावा अन्य विषयों के लिए 50 फ़ीसदी अंकों के साथ 12 वीं पास एवं अंग्रेज़ी में न्यूनतम 50 फ़ीसदी अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

आग्निवीर बनने के लिए उम्र

अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को न्यूनमत उम्र 17.5 साल और अधिकतम 21 साल (26 Dec 2002 और 26 June 2006 के बीच) होनी चाहिए।

Hazaribagh

Mar 25 2023, 19:06

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पूजा महासमिति,अखाड़ों एवं संरक्षण समिति के सदस्यों के साथ की बैठक


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में रामनवमी त्योहार को लेकर महासमिति के सदस्यों,अखाड़ा समिति एवं संरक्षण समिति के सदस्यों के साथ प्रशासनिक बैठक की।

 बैठक मे उपायुक्त ने उपस्थित महासमिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि गत वर्ष सभी महा समितियों,आखाड़ो के सदस्यों ने प्रशासन से बेहतर सहयोग व समन्वय के साथ रामनवमी पर्व को संपन्न कराया था। इस बार भी रामनवमी को लेकर लोगों के बीच हर्षोल्लास देखी जा रही है।

 उन्होंने कहा कि हर पर्व लोगों को सौहार्दपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारा के दायरे में रहकर शांतिपूर्ण रूप से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए त्योहार को मनाए। हजारीबाग की प्रसिद्ध रामनवमी के जुलूस निकालने के प्रशासनिक तैयारियों को उपायुक्त ने विस्तृत रुप से बताया। 

उन्होंने कहा गर्मी को देखते हुए जुलूस मार्गों के 18 स्थलों पर पानी की व्यवस्था कराई जा रही है, वहीँ निःशुल्क सामुदायिक शौचालय संचालित रहेंगे। महिलाओं के लिए भी लगभग 15 अस्थाई शौचालय संचालित रहेंगे। वहीं अस्थाई मेडिकल केन्द्र लगाए जा रहे है। सभी सुविधाएं 24x7 आमजनों के लिए उपलब्ध रहेगें। सभी अखाड़ों की नंबरिंग थानावार की जाएगी उसी क्रम में जुलूस को पास कराया जाएगा। 

जुलूस के सुगम संचालन के लिए जगह जगह पर मजबूत बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट लगाए जा रहे हैं,साथ ही हर गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूजा समिति अपनी परंपरागत विधि-विधान से पूजा मनाएं लेकिन दूसरे की भावनाएं आहत ना हो इस बात का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि अपने शहर और जिला की गरिमा को बरकरार रखना आप की भी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने भी पूजा समितियों के सदस्यों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखे,निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकाले। प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन करें एवं जिम्मेवारी के साथ महासमिति के सदस्य व अखाड़ा समिति के सदस्य जुलूस के सुगम संचालन के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। 

उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त किए जायेंगे। उन्होंने बल देते हुए कहा कि कई मामलों में अखाड़े आपस में छोटे- मोटे कारणों से विवाद पर उतारू हो जाते हैं ऐसे मामलों पर प्रशासन सख्ती के साथ कारवाई करेगा। जुलूस मार्गो के सड़क किनारे रखे भवन निर्माण की सामग्री यथा ईट,पत्थर, बालू,गिट्टी आदि को यथाशीघ्र हटाने का निर्देश दिया है| 

उन्होंने कहा सभी प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की सूचना व जानकारी के लिए पुलिस प्रशासन एवं जिला नियंत्रण कक्ष 24x7 उपलब्ध है। सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान ना दें।

बैठक में महासमिति के सदस्यों एवं संरक्षण समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन को कई सुझाव दिए। महासमिति के अध्यक्ष कुणाल यादव ने बताया की एक बार की रामनवमी में कुछ नई चीजों का समावेश किया है। मसलन महासमिति की ओर से रामलीला/सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। युवाओं को नशामुक्त रामनवमी मनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नशामुक्त जागरुकता रथ निकाली जाएगी। प्रशासन के सहयोग के लिए महासमिति ने स्वच्छता अभियान संयोजक,विद्युत विभाग संयोजक,स्वागत समिति संयोजक,परंपरागत मार्ग संयोजक,सुरक्षा संयोजक,सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक,विधि विभाग संयोजक,अखाड़ा संपर्क संयोजक,पेयजल आपूर्ति संयोजक,खोया पाया विभाग संयोजक आदि संयोजकों की नियुक्ती कर सफल आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है।

अंत में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी अखाड़ा समितियों के सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि जो अखाड़ा शांतिपूर्ण एवं सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप पर्व को संपादित करेगा उन समितियों को प्रशासन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा।

 बैठक में सम्मिलित महासमिति के अध्यक्ष ने भी प्रशासन को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया एवं उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की बातों में सहमति जताई। उन्होंने कहा कि सभी महासमिति व अखाड़ा सरकार के निर्देशों के अनुरूप ही शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व को मनाएंगे।

इस मौके डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, अपर समाहर्ता राकेश रोशन, एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार, सदर अंचल अधिकारी कटकमसांडी,कटकमदाग, सदर, पुलिस उपाधीक्षक,सभी थाना प्रभारी,महासमिति के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी एवं संरक्षण समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सहित विभिन्न अखाड़ों के सदस्य उपस्थित थे।

Hazaribagh

Mar 24 2023, 16:06

पतरातु बस्ती (हुडहुडू) में सरना समिति, द्वारा आयोजित सरहुल जुलूस में विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए


हज़ारीबाग: पतरातु बस्ती (हुडहुडू) में सरना समिति, द्वारा आयोजित सरहुल जुलूस में शामिल हुए विधायक मनीष जायसवाल.

इस अवसर पर झारखंडी रीती-रिवाज से स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। सरना धर्मावलंबियों ने सखुआ फुल भेंट कर,अबीर- गुलाल लगाकर, सरहुल पर्व का प्रतिक हरे रंग का पगड़ी बांधकर व फुल-माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

 सदर विधायक श्री जायसवाल ने पतरातु बस्ती में सरना स्थल पर पूजा-अर्चना कर प्रकृति से जुड़े आराध्य देवी- देवताओं का ध्यान और मनन किया। यहां से सरहुल जुलूस को विधायक मनीष जायसवाल ने सरहुल मैदान धुमकुड़िया के लिए रवाना कराया। 

इस क्रम में श्रद्धालु पुरी तरह सरहुल के रंग में सराबोर हो गये और खूब थिरके और नगाड़े पर भी जमकर थाप लगाया। सरहुल नृत्य की सतरंगी छटा व महिला- पुरुषों के थिरकते पावों की पुरनूर झंकार व गडगडाहट के पूरी तरह उत्साह और उमंग के साथ शामिल हुए।

Hazaribagh

Mar 23 2023, 20:13

हज़ारीबाग:आगामी रामनवमी पर्व की विधि व्यवस्था को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

हज़ारीबाग: आगामी रामनवमी पर्व के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे, भाईचारा के साथ व्यवस्थित तरीके से गरिमामय माहौल में आयोजन के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन सभागार में संपन्न हुई।

उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में जिला भर के शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा पर्व त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे इसके लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक एवं प्रशासन की प्राथमिकता है।

शोभा यात्रा एवं पर्व के दौरान नागरिकों को निरंतर मूलभूत सुविधाएं, सेवा मिले इसके लिए प्रशासन संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है, सभी विभागों के स्तर से सर्वेक्षण का कार्य एवं चीजों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है।

वरीय अधिकारियों के द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा शांतिपूर्ण, भक्ति भाव तरीके से ऐतिहासिक रामनवमी संपन्न हो इसके लिए ज़िला प्रशासन पिछले साल की तरह लोगों से सहयोग की अपेक्षा रखती है।

उन्होंने कहा शोभा यात्रा में लाउडस्पीकर पर सादगी और भक्ति गाने बजाने, पारंपरिक ढोल ताशे की धुन, संगीत पर कोई रोक नहीं है। भड़काऊ और सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले गाने और डीजे के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। श्रद्धालु पारंपरिक शस्त्र का उपयोग जुलूस में कर सकेगें। प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों, हिस्ट्रीशीटर लोगों पर निगरानी रखी जा रही है, एतिहातन पुलिस निषेधात्मक उपायों के तहत् कुछ लोगों को नोटिस जारी कर नियंत्रण रखने की कारवाई किया गया है।

पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने कहा शांति समिति के सदस्यों की सक्रियता एवं प्रशासनिक मुस्तैदी से पर्व त्योहारों में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या ना हो इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां की जा रही। पुलिस प्रशासन सभी पर्व त्यौहार को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से सभी समुदाय की भावना, नागरिक सुविधाओं को दिलाने के लिए कृतसंकल्पित है। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

असामाजिक तत्वों के निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा का उपयोग किया जाएगा। शहर में सड़कों एवं मकान की छत पर ईट, पत्थर जमा कर रखने वाले का जांच शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, सोशल मीडिया पोस्ट के सत्यता परख करें।

पुलिस की आईटी सेल भ्रामक पोस्ट के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए रखी है।

रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष कुणाल यादव ने कहा जुलूस मार्ग पर सुगम ट्रैफिक व्यवस्था एवं जाम की स्थिति से निपटने के लिए जगह जगह बेरकेटिंग कर पुरुष एवं महिला सिपाही की तैनाती की जाय। ज़िला के विभिन्न हिस्सों में आयोजित रामनवमी के मद्देनजर बिजली,पानी, सड़क आदि को दुरुस्त किए जाने की मांग रखी।शोभा यात्रा में आने वाले पुरुषों महिलाओं के लिए अलग-अलग अस्थाई शौचालय की पर्याप्त सुविधा हो, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही कवरेज करने वाले मीडिया कर्मियों के लिए अलग से प्रेस दीर्घा की व्यवस्था एवं उनकी पहचान हेतु टीशर्ट मिले।

साथ ही उन्होंने प्रशासन से अखाड़ा समितियों की भावना का ख्याल रखते हुए सर्वमान्य सुविधा एवं नियमों में ढील दी जाए। साथ ही उन्होंने प्रशासन से शांतिपूर्ण, व्यवस्थित तरीके से रामनवमी आयोजन के लिए प्रशासन से सहयोग का भरोसा दिलाया।

नगर भवन में आयोजित शांति समिति की बैठक में विभिन्न प्रखंडों, थाना क्षेत्र से आए लोगों ख़ासकर विभिन्न समुदाय से जुड़े शांति समिति के सदस्यों ने रामनवमी पर्व के मद्देनजर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने, शराब के धंधेबाजों पर पुलिस कारवाई करने, अस्पताल में सुविधा दुरुस्त रखने, एंबुलेंस की व्यवस्था, बाहर से आने वाले और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, चीजों पर कड़ी नजर रखने का की मांग सदस्यों द्वारा की गई इसके अलावा बिजली कटौती में सुधार, अवैध रूप से शराब,नशा के कारोबार करने वालों पर कारवाई की मांग शांति समिति के रूप में मौजूद सदस्यों के द्वारा की गई। बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए।

Hazaribagh

Mar 23 2023, 17:12

सरहुल पर्व 2023 के दौरान सदर अनुमंडल क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू,अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी किए आदेश

हज़ारीबाग: सरहुल पर्व- 2023 के अवसर पर जुलूस दिनांक 24/03/2023 को निकाले जाने की संभावना है। पूर्व के दिनों में शरारती तत्वों के द्वारा सदर अनुमण्डल क्षेत्रान्तर्गत कई जगहों पर अफवाह फैलाने के कारण साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हुई थी। उक्त को देखते हुए सरहुल पर्व- 2023 के अवसर पर जुलूस निकाले जाने की स्थिति में शांति भंग न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए हजारीबाग सदर अनुमण्डल क्षेत्रान्तर्गत दं०प्र०सं० की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।

इस दौरान निम्नांकित आदेश जारी किए गए है

(1) किसी भी प्रकार के घातक हथियार, अग्नेयास्त्र इत्यादि को लेकर चलने पर प्रतिबंध लागू रहेगा।

(2) सरहुल पर्व- 2023 के अवसर पर सोशल मिडिया जैसे व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक व अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ साम्प्रदायिक मैसेज / ऑडियो/विडियो के प्रेषण पर प्रतिबंध रहेगा।

उक्त आदेश का उल्लंघन करने के आलोक में संबंधित व्यक्ति / एडमिन पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की जायगी।

(3) द झारखंड कंट्रोल ऑफ द यूज एंड प्ले ऑफ लाउडस्पीकर एक्ट 1955 के अन्तर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक वर्जित रहेगा साथ ही किसी भी परिस्थिति में डी०जे० बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

(4) सरहुल पर्व- 2023 के जुलूस के अवसर पर यातायात बाधित नहीं हो इसका ध्यान रखेंगे।

(5) यह निषेधाज्ञा आदेश सरकारी कार्य हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/पुलिस बल / सरकारी कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।

(6) यह निषेधाज्ञा आदेश शव यात्रा एवं शादी-विवाह में लागू नहीं होगा।

(7) यह निषेधाज्ञा आदेश दिनांक 24/03/2023 को लागू रहेगा।

चूँकि नोटिस सभी संबंधित व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से तामिला करवाना संभव नहीं है। फलस्वरूप एकतरफा (Ex-parte) आदेश पारित किया जाता है। इसे लागू करने की जिम्मेवारी सभी थाना प्रभारी को होगी। पुलिस उपाधीक्षक / अंचल अधिकारियों / प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं थाना के नोटिस बोर्ड पर यह आदेश को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है।

Hazaribagh

Mar 21 2023, 14:59

बजट सत्र: वेल में पहुंचकर हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने फाड़ा कुर्ता, कहा – क्या इस राज्य में हिंदू होना अपराध है?


हजारीबाग:- हजारीबाग में रामनवमी पर डीजे प्रतिबंध, करीब 209 लोगों पर एफआईआर दर्ज किए जाने और 5000 लोगों पर 107 का नोटिस किए जाने के खिलाफ हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल सदन में सरकार से इसे वापस लेने की मांग कर रहे थे। 

सरकार से जवाब नहीं मिलने से नाराज होकर वे वेल में पहुंच गए और आसन के सामने खड़े होकर अपना कुर्ता फाड़ दिया और जय श्रीराम के नारे बुलंद करते हुए विरोध जताने लगे। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी नारा लगाया कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं ।

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग में पुलिस वाले लोगों को डरा धमका रहे हैं। डीजे वालों से सिग्नेचर करवा रहे हैं कि उन्हें डीजे नहीं देना है। उन्होंने कहा कि क्या इस राज्य में हिंदू होना अपराध है। सदन में भी हमें कोई संरक्षण नहीं मिलता है। क्या हम लोग तालिबान में रहते हैं। डीजे क्यों नहीं बजेगा क्या कोई तर्क है।

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हिंदू आस्था का महत्वपूर्ण विषय है और ऐसे गंभीर मुद्दे पर मुख्यमंत्री का चुप्पी साधना समझ से परे है। मुख्यमंत्री ऐसे समय में जवाब देंगे जब हमलोग कुछ नहीं बोल पाएंगे। हमने कितनी बार इसे सदन पटल पर उठाया, कई सदन के साथियों ने भी समर्थन किया। 

सदन में लगातार अपनी बात रखने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। विधायक मनीष जायसवाल ने आगे पूछा की क्या 5000 लोग जिनपर 107 हुआ है उसे वापस कराएंगे? क्या जिन लोगों पर एफआईए हुआ है वो वापस कराएंगे? जो लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं उनका क्या होगा? डीजे क्यों नही बजेगा? 

उन्होंने कहा की मैं सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर लेकर आया हूं जिसके हवाले यह निर्देश है की राज्य सरकार चाहे तो 15 दिनों तक प्रति साल धार्मिक अनुष्ठान के लिए डीजे बजाने का आदेश दे सकती है। हजारीबाग का रामनवमी पूरे विश्व का सबसे बड़ा रामनवमी है तो आपको आदेश देने में क्या आपत्ति है? आपकी डीसी प्रेस- कॉन्फ्रेंस करके बोलती है कि चलंत डीजे पर पाबंदी रहेगा, क्यों, कैसे, काहे इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं है। अध्यक्ष महोदय आप सरकार की ओर से उत्तर दिला दीजिए अध्यक्ष महोदय, हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ और सरकार की ऐसे मनमानी नहीं चलेगी ।

Hazaribagh

Mar 20 2023, 19:05

रामनवमी पर्व 2023 के अवसर पर जारी निषेधाज्ञा 144 पर आंशिक संशोधन


रामनवमी पर्व- 2023 के अवसर पर मंगला जुलूस दिनांक 21/03/2023 एवं 28/03/2023 को निकाले जाने की संभावना है। पूर्व के दिनों में शरारती तत्वों के द्वारा सदर अनुमण्डल अन्तर्गत कई जगहों पर अफवाह फैलाने के कारण साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हुई थी। उक्त को देखते हुए रामनवमी पर्व- 2023 के अवसर पर मंगला जुलूस निकाले जाने की स्थिति में परिशांति भंग न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए झापाक 261 / न्या0, दिनांक 13/03/2023 के आदेश जो, दिनांक 14/03/2023 से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू किया गया था उसे इस हद तक संशोधित करते हुए दं०प्र०सं० की धारा 144 के तहत कार्रवाई अपेक्षित है।

,

अनुमण्डल दण्डाधिकारी, सदर, हजारीबाग अपनी द०प्र०सं० के द्वारा प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए हजारीबाग सदर अनुमण्डल क्षेत्रान्तर्गत दं०प्र०सं० की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है तथा निम्नांकित आदेश जारी किए गए है।

(1) किसी भी प्रकार के घातक हथियार, अग्नेयास्त्र इत्यादि को लेकर चलने पर प्रतिबंध लागू रहेगा।

(2) रामनवमी पर्व- 2023 के मंगला जुलूस के अवसर पर सोशल मिडिया जैसे व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ साम्प्रदायिक मैसेज / ऑडियो/विडियों के प्रेषण पर प्रतिबंध रहेगा तथा उक्त आदेश का उल्लंघनः करने के आलोक में संबंधित व्यक्ति / एडमिन पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की जायगी।

(4) द झारखंड कंट्रोल ऑफ द यूज एंड प्ले ऑफ लाउडस्पीकर एक्ट 1955 के अन्तर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक वर्जित रहेगा। साथ ही किसी भी परिस्थिति में चलंत डी०जे० बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह निषेधाज्ञा आदेश सरकारी कार्य हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों / पुलिस बल / सरकारी कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। 

(5) यह निषेधाज्ञा आदेश शव यात्रा एवं शादी-विवाह में लागू नहीं होगा। (7) यह निषेधाज्ञा आदेश दिनांक 20/03/2023 से अगले आदेश तक लागू रहेगा। चूँकि नोटिस सभी संबंधित व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से तामिला करवाना संभव नहीं है। फलस्परूप एकतरफा (Ex-parte) आदेश पारित किया जाता है। इसे लागू करने की जिम्मेवारी सभी थाना प्रभारी को होगी। इसे व्यापक रूप से प्रसारित कराने के लिए प्रेस विज्ञप्ति निकालने तथा पुलिस उपाधीक्षक / अंचल अधिकारियों/प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं थाना के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करते हुए यह निषेधाज्ञा आदेश अनुमंडल तथा न्यायालय की मुहर से आज दिनांक 20/03/2023 को निर्गत किया गया।

Hazaribagh

Mar 20 2023, 19:02

डीएमएफटी द्वारा चिकित्सा कर्मियों (पैरामेडिकल) की नियुक्ति हेतु नये सिरे से प्रकाशित होगा विज्ञापन


हज़ारीबाग : समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी की प्रबंधकीय समिति की बैठक की गई। बैठक में डी0एम0एफ0टी0 मद संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।

संशोधित नियोजन नीति के आलोक में डी0एम0एफ0टी0 मद से चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति हेतु नये सिरे से विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन में कतिपय पदों हेतु दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा के लिए झारखण्ड से उत्तीर्णता अनिवार्य थी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में चल रही योजनाओं की डुप्लीकेसी न हो इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

वात्सल्य योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों के माॅडलीकरण की समीक्षा के क्रम में सौ नये आंगनबाड़ी केन्द्रों के माॅडलीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई।

ओल्ड ऐज होम, हजारीबाग के चाहरदिवारी एवं सेप्टीक टैंक के निर्माण की अनुमति प्रदान की गई।पोटो हो खेल योजना के तहत पंचायतों में निर्मित खेल मैदानों में शौचालय निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त जिले के पांच विद्यालयों में स्टेम लैब के अधिष्ठापन का निर्णय लिया गया।